UPP EXAM IMPORTANT NEWS

UPP(60244)का परीक्षा देने से पहले जान ले यह ख़ास बाते !

  1. जैसा की हम सब जानते है की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती जो की 60244 पदों  पर होनी है , जिसका Exam City और Date जारी कर दिया गया है ।
  2. पिछली बार नकल होने की  वजह से ईस भर्ती का परीक्षा दोबारा 23, 24, 25, &30-31 August 2024 को कराया जाएगा ।
  3. सरकार ईस बार बहुत ही कड़ी सुरक्षा के अंतर्गत परीक्षा कराएगी ,तथा नकल करने वालों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी ।
  4. परीक्षा देने वाले छात्र अपने साथ कोई भी अनावस्यक चीजों को न लेके जाए ।
  5. परीक्षा देने से पहले अपने साथ अरिजनल आधार कार्ड और अपना ऐड्मिट कार्ड जरूर लेके जाए  ।

 

    भूलकर भी ना करे ये गलतिया :

1.  परीक्षा देते समय किसी भी प्रकार का नकल करने का प्रयास न करे ।

2 परीक्षा देते समय अपने पास मोबाईल और डिजिटल घड़ी जैसी यंत्रों को न लेके जाए ।

अपना OMR SHEET को भरते समय गोले को ध्यान से भरे ।

एक से सधिक बार एक ही सवाल का उत्तर न भरे

अपने उत्तर पुस्तिका की जांच सही ढंग से करने के बाद ही जमा करे

 

Leave a Comment