Skip to content
रक्षाबंधन का सुभ समय
- देखिए हमारे शास्त्रों के अनुसार राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बंधवानी चाहिए। आइए जानते हैं कब राखी बंधवाना शुभ रहेगा। दोपहर राखी बांधने का समय- भद्रा काल के समापन के बाद दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद से लेकर 4 बजकर 19 मिनट तक राखी बाँध सकते है .
रक्षाबंधन क्यू मनाया जाता है ?
- वैसे तो रक्षाबंधन को लेकर कई अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं। लेकिन इनमें भगवान श्री कृष्ण-द्रौपदी और रानी कर्णावती-सम्राट हुमायूं की कहानी सबसे अधिक मशहूर है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण की उंगली सुदर्शन चक्र से कट गई थी, जिसे देख द्रौपदी ने अपनी साड़ी से कपड़े का एक टुकड़ा फाड़कर भगवान की चोट पर बांधा था जिसके वजह से हम आज रक्षाबंधन मनाते है
राखी बांधने से पहले क्या करना चाहिए ?
- भाई को भी राखी बांधने से पहले उसके सिर को रुमाल या टोपी से ढक देना चाहिए । और टूटे चावल का अक्षत न लगान चाहिए , रक्षाबंधन के दिन बहनें पहले भाई को अक्षत और टीका लगाती है फिर उन्हें राखी बांधती हैं,लेकिन अक्षत लगाते समय इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए न हों। क्यूंकी टूटे हुए अक्षत अशुभ माने जाते हैं ।
रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट के रूप मे क्या देना चाहिए ।
- वैसे तो लोग आजकल रक्षाबंधन पे अपनी बहन को गिफ्ट के रूप मे पैसा ,कपड़ा या घड़ी देते है लेकिन अगर सच मे कुछ देने लायक उपहार है तो वह है उसकी ईजजत करनी चाहिए जैसा की एस पर्व का नाम ही रक्षाबंधन यानि की ऐसा बंधन जो रक्षा करे तो हम अगर कुछ दे सकते है तो वह है उसकी ईजजत करना उसका मान -सम्मान करना ।